
Realme Narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अनाउंस कर दी गई है। कंपनी ने पहले ही स्मार्टफोन की भारतीय लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया था। इसके लिए माइक्रो वेबसाइट भी लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अनेजन पर लाइव हो गई है। रियलमी ने बता दिया था कि वह अपने अपकमिंग नार्जो स्मार्टफोन को मार्च, 2024 में लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। फोन इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Sony IMX890 OIS कैमरे के साथ आएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन कम लाइट में फोटोग्राफी का एक नया स्टैंडर्ड सेट करेगा। फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन 19 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह बिक्री के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह इस सेगमेंट में 50MP Sony IMX890 कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी का दावा है कि फोन के बैक पैनल पर डुओ टच ग्लास डिजाइन दिया जाएगा। टीजर फोटो में देखें को फोन आर्क डिजाइन के साथ डुअल टोन फिनिश में आएगा।
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बता दिया है कि इस फोन को एयर जेस्चर के साथ लाया जाएगा। इसका मतलब है कि आप हाथ से इशारा करके फोन को ऑपरेट कर सकेंगे। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर रन करेगा।
इस स्मार्टफोन में फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कंपनी ने इसके लिए अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर पेज भी लाइव कर दिया है। इस पर Notify Me बटन मिल रहा है। कंपनी लोगों को इस बटन पर क्लिक करके लकी ड्रॉ के तहत फोन के साथ अन्य कई प्रोडक्ट जीतने का मौका दे रही है।
माइक्रो वेबसाइट पर कंपनी ने यह भी बता दिया है कि स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की सेल डिटेल और सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी जल्द इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language