Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 29, 2023, 10:08 AM (IST)
Realme GT5 Pro स्मार्टफोन अगले महीने यानी दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इसकी कीमत लीक हो चुकी है। अब कंपनी ने इसकी बैटरी कंफीग्रेशन भी कंफर्म कर दी है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं… और पढें: 16GB RAM के साथ आ गया रियलमी का धाकड़ फोन, जानें कीमत
फोन एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Realme ने कंफर्म किया है कि Realme GT5 Pro फोन 5400mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 12 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। स्टैंडबाय मोड में कुल 406 घंटो का बैकअप मिलेगा। और पढें: Realme GT5 Pro फोन 32MP सेल्फी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी जीटी 5 प्रो के अन्य फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 2780×1264 पिक्सल होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दी जाएगी। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और त 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।
रियलमी के मुताबिक, Realme GT5 Pro स्मार्टफोन को 7 दिसंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों सामने आई लीक्स में दावा किया गया कि स्मार्टफोन की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 41,255 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
रियलमी ने इस वर्ष सितंबर में Realme C51 को भारत में पेश किया था। इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।
स्मूथ वर्किंग के लिए रियलमी सी51 में UNISOC T612 चिप दी गई है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33w फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है।