
Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी के इस मिड बजट स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई महीनों से डिटेल्स सामने आई है। इस स्मार्टफोन पिछले मॉडल की तरह ही दो चार्जिंग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के 150W चार्जिंग वाले वेरिएंट को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंट पर देखा गया है, जहां फोन के अहम फीचर्स भी लीक हुए हैं। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का एक और 240W चार्जिंग वाला वेरिएंट होगा, जिसे कंपनी पहले ही टीज कर चुकी है।
Realme GT Neo 5 के 240W चार्जिंग वाले वेरिएंट को इस महीने की शुरुआत में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था, जिसका मॉडल नंबर RMX3708 था। वहीं, 150W चार्जिंग वेरिएंट को RMX3706 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।
इन दोनों फोन में एक ही Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, इसमें 16GB RAM भी दिया जाएगा। इसमें Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल कोर में 1277 और मल्टी-कोर में 3917 स्कोर मिला है।
इस स्मार्टफोन को TENAA पर पहले लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन के मुख्य फीचर्स भी देखे गए हैं। यह स्मार्टफोन 6.74 इंच का OLED पैनल दिया जा सकता है। इसमें पिछले मॉडल की तरह ही पंच-होल डिजाइन दिया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले में 1.5K रेजलूशन दिया जा सकता है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रियलमी का यह फोन 16GB LPDDR5 RAM के साथ आएगा। साथ ही, इसमें 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
रियलमी का यह फोन 5,000mAh और 4,600mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 150W और 240W फास्ट चार्जिंग मिल सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language