
Realme भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके संकेत BIS Certification से मिले हैं। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 3 है और इसमें 240W का Fast Charger मिलेगा। इस स्मार्टफोन को बीते महीने Mobile World Congres में शोकेस किया जा चुका है। इस हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स और बेहतरीन स्टोरेज का ऑप्शन देखा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Realme के इस अपकमिंग हैंडसेट की जानकारी टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि Realme GT 3 (or GT Neo5 240W) को भारतीय BIS सर्टिफिकेशन से अप्रूवल मिल चुका है। इसके साथ ही RMX3709 मॉडल नंबर का जिक्र किया गया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
रियलमी के इस हैंडसेट का सबसे मुख्य आकर्षक इसका 240W का सपोर्ट है और यह चीन के बाहर वाले डिवाइस पर है। बताते चलें कि यह डिवाइस चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 240W का रिब्रांडेड वर्जन है । इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 240W के सपोर्ट के साथ आती है।
Realme GT 3 के इस हैंडसेट में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट्स सपोर्ट के साथ आएगा। इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा 16 जीबी तक रैम मिलेगी।
यूरोपीय बाजार में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जा चुका है, जिसकी वजह से इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही बाहर आ चुकी है। Realme के इस फोन की शुरुआती कीमत 649 यूरो (करीब 57,586 रुपये) तय की है। बाजार में इसे चार वेरिएंट में पेश किया है। ये वेरिएंट 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 61 GB रैम + 1 TB स्टोरेज में आता है।
Realme GT 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस है, जो 64-megapixel (Sony IMX890), 8-megapixel (ultra-wide) और तीसरा 2-megapixel (macro) कैमरा सेंसर दिया है। 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language