comscore

Realme C67 5G की लॉन्च डेट अनाउंस, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme C67 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस फोन को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसमें 50MP का कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2023, 12:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C67 5G भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है।
  • इसमें 50MP का कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C67 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इसकी लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गई है। C-सीरीज का यह पहला डिवाइस है, जिसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन में परफेक्ट पिक्चर क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ मीडियाटेक का प्रोसेसर और बड़ी स्टोरेज मिलेगी। इसका मुकाबला रेडमी, वीवो, सैमसंग और ओप्पो के मिड रेंज स्मार्टफोन्स से होगा। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme C67 5G पर डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

इस दिन होगा लॉन्च

रियलमी के मुताबिक, Realme C67 5G को भारत में 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सबसे पतला फोन 5जी फोन है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme C67 5G को कम दाम में लाएं घर, मिल रहा भारी डिस्काउंट

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी सी67 5जी को कई रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 128GB स्टोरेज मिलेगी। फोन में LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.74 इंच और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दी जाएगी। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

कितनी हो सकती है कीमत

रियलमी ने अभी तक Realme C67 5G की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स की मानें, तो फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Realme GT 5 Pro की डिटेल

बता दें कि रियलमी सी-सीरीज के Realme C67 के अलावा Realme GT 5 Pro को भी 7 दिसंबर के दिन लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 1 TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

इस फोन में 50MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।