21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C63 5G भारत में हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

Realme C63 5G को बाजार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम और 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 12, 2024, 01:04 PM IST

Realme C63 5G

Story Highlights

  • Realme C63 5G लॉन्च हो गया है
  • इस डिवाइस में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है
  • इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है

Realme C63 5G को भारत में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का बजट डिवाइस है। इस मोबाइल फोन में वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इसमें मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर और एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इससे बाजार में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को टक्कर मिलेगी।

Realme C63 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme C63 में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1604 x 720 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है।

कैमरा

कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन में 32MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी है। इसके अलावा, हैंडसेट के रियर में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इ

बैटरी और कनेक्टिविटी

रियलमी के नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 10W क्विक चार्ज का सपोर्ट मिला है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4G VoLTE, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

रियलमी सी63 के 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई है। इसके टॉप 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल 20 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी।

TRENDING NOW

Realme 13 Pro 5G की डिटेल

रियलमी 13 प्रो 5जी को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में OLED डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5200mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिप और Android 14 का सपोर्ट मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language