Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 21, 2023, 08:51 AM (IST)
Realme C35
Realme जल्द ही एक और बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। रियलमी C सीरीज के इस फोन को आने वाले कुछ महीने में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। Realme C55 के नाम से रियलमी के इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को NBTC, BIS, FCC और EEC पर पहले देखा जा चुका है। इसे अब SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है। और पढें: 64MP Camera phone under 13000 on Amazon: 64MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, मिल रहे ऑफर्स
रियलमी के इस फोन को मॉडल नंबर RMX3710 के साथ लिस्ट किया गया है। FCC लिस्टिंग में इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं, जिनमें फोन की बैटरी और चार्जिंग फीचर के बारे में जानकारी मिली थी। रियलमी का यह अपकमिंग फोन 4,880mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। SIRIM लिस्टिंग में इस फोन के अन्य किसी फीचर के बारे में जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Realme C55 पर बंपर ऑफर, सस्ते में घर लाने का मौका
रियलमी ने इस सीरीज में कुछ समय पहले Realme C35 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रियलमी का यह फोन 6.6 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 180Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है। इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है।
Realme C35 में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ LPDDR4x RAM मिलता है। फोन में UFS 2.2 स्टोरेज फीचर मिलता है। रियलमी का यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड Wi-Fi, जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP कै मैक्रो और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। Realme C35 Android 12 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।