Published By: Rohit Kumar | Published: May 09, 2023, 04:02 PM (IST)
सांकेतिक फोटो। (Image: realme.com)
Realme जल्द ही भारतीय बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट का नाम Realme C53 होगा। इस हैंडसेट का एक पोस्टर लीक हुआ है। इस पोस्टर में इस अपकमिंग हैंडसेट के स्पेसिफइकेशन और डिजाइन का खुलासा हो जाता है। हाल ही में Realme C55 को रेनफोरेस्ट कलर में पेश किया गया जा चुका है और अब Realme C53 हैंडसेट भी इसी कलर वेरिएंट में दस्तक देगा। और पढें: Amazon Deal: 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत मात्र 9,990 रुपये से शुरू
माय स्मार्ट प्राइस की तरफ से पोस्टर को शेयर किया गया है। भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला ये फोन एक किफायती स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें बैक पैनल पर दो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिए जाएंगे। इसमें एक LED Flash लाइट भी मिलेगी। इसमें एक फ्लैट फ्रेम का डिजाइन मिलेगा, जिसके साथ राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिलेंगे। इसमें नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल बटन मिलेंगे। और पढें: 108MP Camera Phones on Amazon: सबसे सस्ते 108MP कैमरा फोन, कीमत 7940 रुपये से शुरू
रियलमी के इस हैंडसेट में फ्रंट पर पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालांकि अभी कैमरा सेंसर को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस मोबाइल में
6GB of RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: सुनहरी डील- सिर्फ 8,999 में खरीदें 108MP कैमरा फोन
रियलमी का यह हैंडसेट NBTC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है। इससे पता चलता है कि यह हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। यह मोबाइल Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।
Realme C55 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल को रेनी नाइट और सनशॉवर कलर में पेश किया गया है। इसमें रेनफोरेस्ट कलर को भी शामिल किया गया है। इस फोन में 6.72 इंच का full-HD+ LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स है। इसमें Android 13 के साथ Realme UI मिलेगा। इस हैंडसेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।