Samsung Neo QLED TVs सीरीज के तहत कंपनी ने आज भारतीय मार्केट में नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इसमें Samsung Neo QLED 8K और Samsung Neo QLED 4K TVs शामिल है। इनमें 50 इंच से लेकर 98 इंच तक के टीवी मॉडल्स पेश किए गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टीवी रेंज Quantum Matrix Technology के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें दुनिया का पहला वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया है। Also Read - Samsung ने भारत में लॉन्च किए सस्ते Crystal 4K iSmart UHD TVs, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung Neo QLED 8K and Samsung Neo QLED 4K: Price in India
कंपनी ने Samsung Neo QLED 8K TV QN990C (98-इंच), QN900C (85-इंच), QN800C (75, 65-इंच), QN700C (65-इंच) मॉडल्स पेश किए हैं और इनकी कीमत 314,990 रुपये से शुरू होती है। Samsung Ne QLED 4K TV QN95C (65, 55-इंच), QN90C (85-, 75-, 65-, 55-, 50-इंच), QN85C (65-, 55 इंच) मॉडलों में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 141,990 रुपये से शुरू होती है। इन सभी स्मार्ट टीवी की सेल Samusng की वेबसाइट व स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। यह सेल 25 मई 2023 से शुरू होगी।
What happens when the world’s grouchiest cat meets the world’s best TV the #NeoQLED8K? Watch now and find out. Visit https://t.co/CH1A7cz6AJ to discover the magic of the Neo QLED 8K for yourself. #MoreWowThanEver #Samsung pic.twitter.com/GRrIeh78ji
— Samsung India (@SamsungIndia) May 4, 2023
सेल ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी Neo QLED 8K TV की खरीद पर 99,990 रुपये की कीमत वाला Samsung Soundbar HW-Q990 फ्री देगी। वहीं, Neo QLED 4K TV की खरीद पर 44,990 रुपये की कीमत वाला Samsung Soundbar HW-Q800 फ्री देगी।
Samsung Neo QLED 8K and Samsung Neo QLED 4K: Specifications
खूबियों की बात करें, तो इस टीवी रेंज में Quantum Matrix Technology दी गई है, जो कि 3.3 करोड़ Pixel के जरिए 100 करोड़ रंगो को डिलीवर करेगी। इसके अलावा, यह Neural Quantum Processor 8K पिक्सल इंजन के साथ आता है। 8K टीवी में 4000 nits ब्राइटनेस मिलती है।
कंपनी का कहना है कि शानदार ऑडियो के लिए इसमें दुनिया का पहला वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया है, जिसके साथ 90W स्पीकर मिलता है। इसके साथ इसमें Q Symphony 3.0 दिया गया है, इसमें टीवी और साउंडबार के स्पीकर एक साथ मिलकर काम करते हैं और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं।
नया लाइनअप बिल्ट-इन IoT हब के साथ आता है, जिसमें काम ऑनबोर्डिंग (बिना किसी मुश्किल के शामिल हो जाना) फीचर है, और लाइट, साउंड के लिए IoT-इनेबल्ड सेंसर शानदार एक्सपीरियंस देता है। कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्ट टीवी में 4 HDMI, 3 USB, USB-C, ब्लूटूथ आदि शामिल है। इन टीवी में स्मार्ट हब, स्मार्ट टीवी प्लस, एलेक्सा बिल्ट-इन फीचर किया गया है, जो कि वॉइस कमांड पर काम करते हैं।