
Realme C51 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की C सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसे मिड-रेंज प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। आज कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत से पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। हाल ही में कंपनी ने टीज किया था कि इसे मिनी कैप्सूल फीचर के साथ पेश किया जाएगा। यह फीचर फोन में iPhone वाले Dynamic island जैसा एक्सपीरियंस देगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.7-inch IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है।
Realme India ने आज Realme C51 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 4 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिसके जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी रिवील हुई है।
Upgraded to match the zeal of a champion, achieve the fastest charge and power up to take over the day with the 33W SUPERVOOC charge of #realmeC51!
With this, you are in for a power ride. 🔥
Launching 4th September. #ChargingKaChampionKnow more: https://t.co/vqbiC3hJeR pic.twitter.com/ekeZrATngA
— realme (@realmeIndia) August 29, 2023
आपको बता दें, भारत से पहले रियलमी सी51 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। ग्लोबल वेरिएंट में 6.7 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है फोन का डिस्प्ले 90Hz का होगा। इसके साथ फोन के डिस्प्ले में 560 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Octa-Core UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB LPDDR4X RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB नहीं बल्कि 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके साथ कंपनी फोन में LED फ्लैश को जगह देगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा शामिल होगा। कहा जा रहा है कि फोन के फ्रंट में iPhone जैसा डायनमिक आइलैंड दिया जा सकता है, जिसे रियलमी कंपनी ने मिनी कैप्सूल नाम दिया है।
रियलमी सी51 स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 5000mAh SueprVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन 28 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language