Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 10, 2025, 12:42 PM (IST)
और पढें: Realme के 7000mAh बैटरी वाले फोन की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर
Realme ने नए स्मार्टफोन सीरीज Realme 16 Pro की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस लाइनअप को Realme 15 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया जाने वाला है, जिससे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सीरीज में आने वाले मोबाइल फोन्स रिवील नहीं किए हैं और न ही लॉन्च डेट अनाउंस की है। और पढें: Best Gaming Phones under 80000: दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, गेमर्स की पहली पसंद
फोनएरिना की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 16 Pro सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें लाइनअप की जल्दी लॉन्चिंग की बात कही गई है, लेकिन इससे सीरीज में आने वाले फोन्स या फीचर्स से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। और पढें: Best Gaming Smartphones Under 40000: धाकड़ फीचर्स वाले धांसू गेमिंग फोन, कीमत 40,000 से कम
टीजर को देखें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को Snapdragon प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है, जिससे डिवाइस स्मूथली काम करेगा। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 10x जूम भी मिलेगा। इसे नेक्स्ट-जेन डिजाइन दिया जाएगा। इससे बाजार डिवाइस को अलग पहचान मिलेगी।
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रियलमी 16 प्रो के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो सीरीज के फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिवाइस में फोटो क्लिक करने के लिए 200MP का कैमरा मिल सकता है। हैंडसेट में 7000mAh की बैटरी भी दी जाने की संभावना है।
रियलमी 16 प्रो सीरीज के अलावा रियलमी नार्जो 90एक्स (Realme Narzo 90x) को भी भारतीय बाजार में उतारा जाने वाला है। इस स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 7000mAh की पावरपैक्ड बैटरी मिलेगी। इसको 60 वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
इस फोन में 50 एमपी कैमरे के साथ-साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला स्मूथ डिस्प्ले और अल्ट्रा बूस्ट वाले स्पीकर मिलेगा। साथ ही, AI एडिट जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।