20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, डिजाइन से उठा पर्दा

Realme 13 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन AI कैमरा फीचर्स के साथ दस्तक देने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 01, 2024, 03:57 PM IST

Microsoft - 2024-07-01T155708.934

Story Highlights

  • Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • Flipkart पर होगी फोन की सेल
  • फोन में मिलेगा AI कैमरा सेटअप

Realme 13 Pro 5G सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने फाइनली सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। साथ ही फोन की पहली झलक व कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले रिवील कर दी गई है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली झलक और फीचर्स रिवील किए गए हैं। यह फोन AI इनेबल कैमरा सेटअप से लैस होगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Realme 10 Pro सीरीज को 108MP कैमरा के साथ पेश किया था। वहीं, Realme 11 Pro सीरीज को 200MP का कैमरा दिया गया था।

Realme India ने प्रेस रिलीज के जरिए Realme 13 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज 4 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इसके अलावा, यह सीरीज खरीद के लिए Realme के अलावा Flipkart पर लिस्ट होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है।


फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कंपनी कौन-से व कितने फोन शामिल होंगे। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में “hyperimage” वर्ड लिखा हुआ है, जिसका बैकग्राउंड गोल्डन है। फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन व वॉल्यूम बटन देखा जा सकता है। कंपनी ने रिवील किया है कि यह फोन Ai इनेबल कैमरा सेटअप से लैस होगा।

TRENDING NOW

Realme 13 Pro specifications

रियलमी 13 प्रो सीरीज को कंपनी ने Ai कैमरा के साथ टीज किया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल, कैमरा फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। पुरानी लीक्स की बात करें, तो यह फोन चार वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB RAM + 512GB मॉडल्स शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लीक की मानें, तो यह फोन Monet gold, Monet purple और sky green कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language