
Realme 13 Pro 5G सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने फाइनली सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। साथ ही फोन की पहली झलक व कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले रिवील कर दी गई है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली झलक और फीचर्स रिवील किए गए हैं। यह फोन AI इनेबल कैमरा सेटअप से लैस होगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Realme 10 Pro सीरीज को 108MP कैमरा के साथ पेश किया था। वहीं, Realme 11 Pro सीरीज को 200MP का कैमरा दिया गया था।
Realme India ने प्रेस रिलीज के जरिए Realme 13 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज 4 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इसके अलावा, यह सीरीज खरीद के लिए Realme के अलावा Flipkart पर लिस्ट होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है।
The #realme13ProSeries boasts groundbreaking features that will push the boundaries of creativity and innovation with the power of AI.
Are you ready to embrace the extraordinary?#FirstProfessionalAICameraPhone
Know more: https://t.co/cKA9ewQLJ1https://t.co/M31n7aZJzr pic.twitter.com/wc5a4sp931
— realme (@realmeIndia) July 1, 2024
फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कंपनी कौन-से व कितने फोन शामिल होंगे। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में “hyperimage” वर्ड लिखा हुआ है, जिसका बैकग्राउंड गोल्डन है। फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन व वॉल्यूम बटन देखा जा सकता है। कंपनी ने रिवील किया है कि यह फोन Ai इनेबल कैमरा सेटअप से लैस होगा।
रियलमी 13 प्रो सीरीज को कंपनी ने Ai कैमरा के साथ टीज किया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल, कैमरा फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। पुरानी लीक्स की बात करें, तो यह फोन चार वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB RAM + 512GB मॉडल्स शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लीक की मानें, तो यह फोन Monet gold, Monet purple और sky green कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language