Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 29, 2024, 07:42 PM (IST)
Realme 12+ 5G सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन Realme 12+ 5G और Realme 12 Pro+ 5G फोन पेश किए हैं। डिजाइन की बात करें, तो फोन में वॉच से प्रेरित Golden fluted बेजल्स दिए गए हैं, जिसे लग्जरी वॉच डिजाइनर Ollivier Savéo के कॉलेब्रेशन में डेवलप किया गया है। फोन के बैक पैनल पर Vegan लेदर फिनिश दी गई है। फीचर्स पर नजर डालें, तो रियलमी 12 प्लस 5जी फोन में 6.67 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
कंपनी ने Realme 12+ 5G फोन में 6.67 इंच का E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
फोटोग्राफी के लिए Realme 12+ 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme 12 Pro+ 5G फोन में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, जिसके साथ OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। तीसरा 64MP का टेलीफोट सेंसर मिलत है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme 12+ 5G फोन की शुरुआती कीमत $254 (लगभग 21,055 रुपये) है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल का है। Realme 12 Pro+ 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत $356 (लगभग 29,511 रुपये) है। फोन में Pioneer Green और Navigator Beige कलर ऑप्शन मिलते हैं।