
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 26, 2023, 02:49 PM (IST)
Realme 11 Pro सीरीज ग्लोबल मार्केट के बाद अब भारत में लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है। Realme India ने हाल ही में कंफर्म किया था कि यह सीरीज भारत में अगले महीने यानी जून में दस्तक देगी। वहीं, अब इसकी लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें, ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जो हैं- Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G। रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी इस सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस है। इस फोन में 200MP वाला तगड़ा कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह 200MP कैमरे वाला फोन। और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए Realme 11 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट रिवील की है। टिप्सटर की मानें, तो यह सीरीज भारत में 8 जून 2023 को लॉन्च होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस सीरीज के साथ कंपनी Realme Buds Air 5 Pro (TWS) को भी लेकर आने वाली है। और पढें: Amazon Deals on 200MP Camera Phones: 200MP कैमरा वाले फोन पर भारी छूट, Vlogging के लिए रहेंगे बेस्ट
और पढें: Redmi Note 13 Pro से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, 200MP कैमरा वाले 5 धाकड़ फोन
🚨Exclusive🚨
I can confirm that the Realme 11 Pro Series 5G will launch in India on June 8. Realme Buds Air 5 Pro (TWS) will also tag along!#realme11ProSeries5G #realmeXSRK pic.twitter.com/XgXorjT2Sy
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) May 26, 2023
फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह पुष्टि जरूर कर दी गई है कि यह सीरीज भारत में अगले महीने जून में लॉन्च होगी।
जैसे कि हमने बताया भारत लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है, जिसमें 200MP का कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स।
ग्लोबल वेरिएंट में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में पेश किया है।