comscore

Samsung और Redmi के बाद अब Realme ला रहा है 200MP Camera वाला फोन, जानें तैयारी

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus जल्द ही दस्तक दे सकते हैं। प्रो प्लस वेरिएंट में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। ब्रांड की तरफ से पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि इस सीरीज को मई में लॉन्च किया जाएगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 18, 2023, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 11 Pro में 108MP का रियर कैमरा मिलेगा।
  • Realme 11 Pro Plus में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है।
  • दोनों ही हैंडसेट में 16GB रैम तक वाला ऑप्शन देखने को मिल सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme मई महीने के दौरान कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। रियलमी मई में रियलमी 11 लाइनअप को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में कुल दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, जिनके नाम Realme 11 Pro और 11 Pro+ होंगे। इनमें Realme 11 Pro+ में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। बताते चलें कि भारत में Samsung, Redmi, Motorola और Infinix जैसे ब्रांड 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्च कर चुकी है। news और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम

रियलमी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें कैमरा सेंसर और रियलमी 11 सीरीज का जिक्र है। यह पोस्टर चीनी भाषा में है, जिससे पता चलता है कि यह फोन पहले चीन में दस्तक देंगे। हालांकि पोस्टर में किसी भी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है, सिर्फ इसमें कैमरा मॉड्यूल को दिखाया है। बताते चलें कि रियलमी 11 प्रो में हाल ही में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिखाया जा चुका है और इसे TENAA certification पर स्पॉट किया जा चुका है। news और पढें: Amazon Deals on 200MP Camera Phones: 200MP कैमरा वाले फोन पर भारी छूट, Vlogging के लिए रहेंगे बेस्ट

Realme 11 Pro और 11 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इन अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे होने वाले हैं। दोनों हैंडसेट में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट में Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा 16GB तक रैम और 1Tb तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। साथ ही इन हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 13 ओएस मिलेगा। news और पढें: Redmi Note 13 Pro से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, 200MP कैमरा वाले 5 धाकड़ फोन

कैमरा सेटअप

Realme 11 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108 megapixel और 2-megapixel का सेकेंडरी लेंस मिलेगा। इसमें 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसके अलावा Realme 11 Pro Plus में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 200-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel कैमरा सिस्टम मिलेगा। इसमें 67W rapid चार्जर मिलेगा।

हालांकि यह सीरीज भारत समेत दूसरे देशों में कब लॉन्च होगी, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन भारत में सैमसंग, रेडमी और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के 200मेगापिक्सल वाले कैमरा लेंस दिए हैं।