comscore

POCO X5 और POCO X5 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 108MP कैमरा

POCO X5 और POCO X5 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 6 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। यह Redmi Note 12 Speed Edition का रिब्रांड वेरिएंट होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 03, 2023, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO X5 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।
  • इस स्मार्टफोन सीरीज को 6 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
  • पोको की यह स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 12 Speed Edition का रीब्रांड वर्जन होगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO X5 Series को अगले सप्ताह 6 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत सामने आई है। पोको की इस स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं। कंपनी ने इस इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया है, जहां फोन की डिजाइन एवं अन्य जानकारियां रिवील हुई है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज का प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। news और पढें: Poco X5 और Poco X5 Pro 5G के सभी फीचर्स व डिजाइन लीक, 108MP कैमरा होगी बड़ी खूबी

टिप्सटर सुधांशू और Snoopy Tech ने इस सीरीज के दोनों मॉडल की यूरोपीयन कीमत लीक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, POCO X5 के शुरुआती 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 269 यूरो यानी करीब 24,000 रुपये होगी। वहीं, इसके प्रो मॉडल POCO X5 Pro के शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 379 यूरो यानी लगभग 34,000 रुपये होगी। news और पढें: POCO X5 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पोस्टर

मिलेंगे ये फीचर्स

POCO X5 Series के फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के दोनों डिवाइसेज में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह 1080 x 2400 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 दिया गया है। यह फोन IP68 रेटेड यानी वाटर और डस्ट प्रूफ है। इसका स्टैंडर्ड मॉडल IP54 रेटेड है। news और पढें: Poco X5, Poco X5 Pro हुए TDRA पर लिस्ट, सामने आए सभी फीचर्स

POCO X5 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

ये दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं। इसके प्रो मॉडल में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसमें 8MP का प्रोट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, POCO X5 के बैक में भी ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।