comscore

POCO X5 5G स्मार्टफोन धाकड़ फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

POCO X5 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। यह स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही, हैंडसेट में 48MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 06, 2023, 05:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO X5 5G स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो गया है।
  • स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।
  • पोको का नया डिवाइस तीन कैमरे से लैस है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने लंबे समय से चर्चा में बने POCO X5 5G स्मार्टफोन को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस का लुक शानदार है और इसमें एमोलेड डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, नए डिवाइस में 48MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं पोको एक्स 5 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से… news और पढें: प्रीमियम फीचर वाले POCO X5 5G को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

POCO X5 5G के स्पेसिफिकेशन

  • AMOLED स्क्रीन
  • 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 13MP का सेल्फी कैमरा
  • एंड्रॉइड 13
  • 5000mAh की बैटरी
  • 33W फास्ट चार्जिंग

POCO X5 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का पंच होल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन में लगा है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन में Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड MIUI 14 का सपोर्ट मिलता है। news और पढें: 5000mAh बैटरी और 4 कैमरे वाले POCO X5 5G की पहली सेल आज, मिल रहा 2000 रुपये का शानदार डिस्काउंट

कैमरा सेक्शन

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर और बैटरी

बेहतर फंक्शनिंग के लिए POCO X5 5G में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB तक RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, हैंडसेट में स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

POCO X5 5G की कीमत

पोको ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज कंफीग्रेशन में उतारा है। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 20,586 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 299 डॉलर (करीब 24,719 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है।