
स्मार्टफोन कंपनी पोको ने अपने लेटेस्ट डिवाइस POCO X5 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह मोबाइल फोन 33W फास्ट चार्जिग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इसके अलावा, डिवाइस में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पोको एक्स 5 को फरवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था।
पोको इंडिया के मुताबिक, POCO X5 स्मार्टफोन 14 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी।
Xperience seamless performance with POCO X5 5G that features every Xpert’s favourite, Snapdragon 695. 😎
Launching on Flipkart on 14th of March at 12 noon.
Click to know more – https://t.co/j0wzgrPSIE 🤩#The5GAllStar pic.twitter.com/vOXOZDlK6j
— POCO India (@IndiaPOCO) March 10, 2023
हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी किया था, जिसमें कुल तीन डिवाइस के साथ एक प्रश्नचिन्ह को देखा जा सकता था और उसके नीचे Under 20K भी लिखा था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 को लॉन्च होने वाले पोको एक्स 5 की कीमत 20 हजार से कम हो सकती है। इसे कई कलर में पेश किया जा सकता है।
POCO X5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए एक्स 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ Adreno 619 GPU मिलेगा। इसके अतिरिक्त, डिवाइस में 256GB स्टोरेज सहित 8GB LPDDR4X RAM दी जा सकती है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉइड 12 बेस्ड एमआईयूआई 13 पर काम करेगा।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language