Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 01, 2024, 04:13 PM (IST)
POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,030mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: POCO Pad X1 और Pad M1 की लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते होंगे लॉन्च
कंपनी ने POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इस फोन में 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Misty Lavender, Ice Silver और Graphite Black शामिल हैं। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। स्मार्टफोन की सेल 5 अगस्त को Flipkart पर शुरू होगी। और पढें: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले POCO M6 Plus 5G पर 499 रुपये देकर लाएं घर, Amazon का Offer
Stylish, and always ready for a Selfie—meet the #POCOM6Plus5G launched at ₹11,999*
First Sale on 5th August at 12PM on #Flipkart
Know More👉https://t.co/Udzyds0scG#SpeedStyleSnap #POCOIndia #POCO #MadeOfMad pic.twitter.com/RgUXQltUk3
— POCO India (@IndiaPOCO) August 1, 2024
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में Gorilla Glass प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition प्रोससेर से लैस है। इसमें 6GB RAM व 8GB RAM मौजूद है। इसके साथ 128GB स्टोरेज मौजूद है। फोन Android 14 बेस्ड HyperOS
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरा में HDR filters, auto night मोड्स मिलते हैं।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP53 रेटिंग दी गई है।