
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 20, 2023, 04:51 PM (IST)
POCO M6 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट हाल ही में कंफर्म हुई है। यह फोन भारत में 22 दिसंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि यह Redmi 13C 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इसके फीचर्स रेडमी 13सी 5जी के समान हो सकते हैं। ऐसे में इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है। और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम
POCO Community पर एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इस टीजर वीडियो में POCO M6 5G स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है। टीजर पोस्टर की मानें, तो भारत में इस फोन की कीमत 9,4XX रुपये होगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोको का यह फोन 10,000 से कम की कीमत में मार्केट में दस्तक देगा। और पढें: 5G Smartphone under 10k on Amazon: 10 हजार से कम में खरीदें ये धाकड़ स्मार्टफोन
Set a REALLY high score💯 on the new #POCOM65G armed with MediaTek Dimensity 6100+
और पढें: सुपर ऑफर: 490 रुपये महीना देकर खरीदें 50MP वाला 5G फोन
Save the link in bio!
Unveiling on December 22nd at 12 Noon! #POCOindia #POCOM65G #TheReal5GDisrupter pic.twitter.com/gpklXVN1is
— POCO India (@IndiaPOCO) December 20, 2023
आपको बता दें, हाल ही में Poco India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर POCO M6 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील की गई है। यह फोन भारत में 22 दिसंबर 2023 दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स रिवील की है। यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में Orion Blue और Galactic Black कलर ऑप्शन मिलेंगे। जैसे कि हमने बताया यह फोन मौजूदा Redmi 13C 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इस फोन के फीचर्स रेडमी फोन के समान हो सकते हैं।
रेडमी 13सी फोन को देखें, तो पोको फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB, 6GB व 8GB RAM ऑप्शन और 128GB व 256GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।