02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco M6 5G: सबसे सस्ता 5G फोन Airtel Prepaid Bundle के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Poco M6 5G फोन Airtel Prepaid Bundle के साथ पेश हो गया है। यह भारत का सबसे सस्ता 5G बन गया है। इसकी कीमत 9000 रुपये से भी कम की है। यहां जानें फोन की कीमत, सेल डेट व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 07, 2024, 09:19 PM IST

Poco M6 5G Airtel Prepaid Bundle

Story Highlights

  • Poco M6 5G फोन Airtel Prepaid Bundle के साथ पेश
  • यह सबसे सस्ता 5G फोन बन गया है
  • फोन के साथ फ्री मिलेगा 50GB डेटा

Poco M6 5G स्मार्टफोन को Airtel Prepaid Bundle के साथ पेश किया गया है। इसी के साथ यह भारत का सबसे सस्ता 5G फोन बन गया है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसके अलावा फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन के नए मॉडल से जु़ड़ी सभी डिटेल्स।

Poco India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि पोको और Airtel पार्टनरशिप के साथ भारत का सबसे सस्ता 5G फोन पेश किया जा रहा है। यह फोन Poco M6 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को कंपनी ने 8,799 रुपये में पेश किया है, जिसकी सेल 10 मार्च से Flipkart पर शुरू हो रही है। इस फोन को कंपनी ने सबसे सस्ता 5G फोन कहा है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में POCO India के हेड ने जानकारी दी थी कि इस लॉन्च के संकेत दिए थे और जानकारी दी थी कि जल्द ही भारत में सबसे सस्ता 5G फोन पेश किया जाएगा। यह फोन Poco M6 5G है।

Poco M6 5G के एयरटेल बेनेफिट्स की बात करें, तो इस फोन के साथ Airtel प्रीपेड ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज पर वन-टाइम 50GB डेटा प्राप्त होता है। इसके अलावा, नॉन- एयरटेल ग्राहक डोर-स्टेप सिम डिलीवरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस सिम के साथ भी उन्हें 50GB डेटा बेनेफिट्स प्राप्त होगा।

Poco M6 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो दिसंबर में पेश किए गए Poco M6 5G फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1600X720 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन Android 13-बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language