comscore

OPPO जल्द लॉन्च करेगा एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन, डिजाइन लीक

OPPO जल्द ही एक और फ्लगैशिप स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। ग्लोबली इसे OnePlus के स्मार्टफोन के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 27, 2023, 07:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO जल्द ही एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।
  • इस स्मार्टफोन की डिजाइन ऑनलाइन लीक हुई है।
  • कंपनी इसे अप्रैल में घरेलू बाजार में उतार सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO जल्द ही चीनी बाजार में Find X6 Series को लॉन्च करने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो का यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन के बारे में नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने एक और अपकमिंग ओप्पो के स्मार्टफोन की डिजाइन का फर्स्ट लुक जारी किया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2377 बताया जा रहा है। news और पढें: Oppo Find X9 Pro और Find X9 Launched: दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आया ये फ्लैगशिप फोन

डिजाइन हुई लीक

लीक डिजाइन के मुताबिक, ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन CPH2377 में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके तीनों बेजल पतले हैं, जबकि नीचे का बेजल थोड़ा मोटा है। इस डिजाइन में फोन की बाईं ओर वॉल्यूम अप और डाउन बटन्स दिए गए हैं। वहीं, राइट साइड में अलर्ट स्लाइडर बटन और पावर बटन दिया गया है। news और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback

वहीं, इस फोन के बैक पैनल में बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें तीन कैमरे दिए गए हैं। साथ ही, इसमें एक पेरीस्कोप जूम कैमरा सेंटर में दिया गया है। इसके अलावा फोन के कैमरा के साथ पिल शेप वाला डुअल LED फ्लैश यूनिट दिया गया है।

OPPO के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल पर “Powered by MariSilicon” और “Hasselblad” लिखा गया है। हालांकि, चीनी टिप्स्टर ने यह साफ किया है कि इसमें दिया गया अलर्ट स्लाइडर यह दर्शाता है कि यह OnePlus का डिवाइस हो सकता है, जिसे जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि Oppo का यह फोन Find X6 Series या फिर OnePlus का अपकमिंग डिवाइस है।

OnePlus 11 Concept

MWC 2023 में OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई OnePlus 11 सीरीज के कॉन्सेप्ट मॉडल को लॉन्च किया है। वनप्लस का यह कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन यूनीक डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के बैक में पतली पाइप-लाइन दी गई है, जिसमें माइक्रो लिक्विड फ्लो होता है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी OnePlus 11 के बेस मॉडल की तरह है।

कंपनी का कहना है कि इस पतली पाइप लाइन में एक्टिव क्रायो फ्लक्स लिक्विड फ्लो होता है। फोन के बैक पैनल में मैग्नेट-स्प्लटरिंग कोटिंग दिया गया है, जो मेटल और अलॉय से बना है। वनप्लस ने इस कॉन्सेप्ट फोन का कोई फीचर रिवील नहीं किया है।