Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2025, 04:50 PM (IST)
OPPO Reno 15 Series पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज को ग्लोबल बाजार में Reno 14 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस लाइनअप में Reno 15 और Reno 15 Pro 5G देखने को मिल सकते हैं। इन दोनों फोन की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे रेनो 15 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। और पढें: 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 Pro की यहां गिरी कीमत, सस्ते में खरीदने के लिए लपकें धमाकेदार OFFER अभी
गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डिजिटल चैट स्टेशन ने OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro 5G के फीचर साझा किए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1.5के रेजलूशन होगा। इनका फ्रेम मेटल का होगा। इनको IP68 + IP69 रेटिंग की मिलेगी। इससे यह सुनिश्चित होता है कि डिवाइस वॉटर प्रूफ होंगे। पानी में गिरने के बाद भी खराब नहीं होंगे। और पढें: Oppo ला रहा 200MP कैमरे वाला तगड़ा फोन, मिलेगी Vivo-Samsung को टक्कर
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए रेनो 15 सीरीज में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोटो क्लिक करने के लिए दोनों फोन में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
पुरानी लीक्स की मानें, तो रेनो 15 फोन में 6,600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि रेनो 15 प्रो में 6,800mAh की बंपर बैटरी मिलने की उम्मीद है। इन दोनों में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इनमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे।
लीक्स में दावा किया जा रहा है कि OPPO Reno 15 सीरीज को सबसे पहले चीन में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद लाइनअप को अगले साल भारतीय बाजार में उतारने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।