13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 13 Pro में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, खास स्पेसिफिकेशन लीक

Oppo reno 13 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में भी बड़ा बदलाव होगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 06, 2024, 08:48 AM IST

OPPO Reno 12 Pro 5G

Oppo Reno 13 Pro की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro लॉन्च किए जाएंगे। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, खबरों की मानें तो ओप्पो की इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज 25 नवंबर, 2024 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में सीरीज के टॉप मॉडल Reno 13 Pro के खास स्पेसिफिकेशन जैसे प्रोसेसर और डिस्प्ले का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन को बड़े डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Oppo Reno 13 Pro 5G Specs (Expected)

Digital Chat Station की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 13 Pro 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, इससे पहले आई लीक में बताया गया था कि फोन को Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है।

इसके अलावा, टिप्स्टर ने बताया है कि फोन में 16GB RAM के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। डिवाइस बड़े क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका साइज 6.83 इंच होगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 2780×1264 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

इतना ही नहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस फोन के बारे में अभी इतनी जानकारी ही सामने आई है। Reno 13 Series के बेस मॉडल में 5600mAh की बैटरी और प्रो वेरिएंट में 5900mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

TRENDING NOW

डिजाइन में होगा क्या बदलाव?

डिजाइन की बात करें तो स्टैडर्ड वर्जन में डुअल वर्टिकल कैमरा हो सकता है, जबकि प्रो मॉडल में सेंटर्ड पंच-होल क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया कि प्रो मॉडल में कैमरा टेक्नोलॉजी और डिजाइन में बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे। ओप्पो जल्द सीरीज की लॉन्चिंग और इसके खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language