comscore

Oppo Reno 13 Series और POCO X7 Series आज होगी लॉन्च, यहां लाइव देखें इवेंट

Oppo Reno 13 और POCO X7 Series, दोनों आज भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं। दोनों सीरीज के स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ आएंगे। इनके लॉन्च इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 09, 2025, 09:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 13 Series और POCO X7 Series आज यानी 9 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। दोनों ही सीरीज में दो-दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले ही फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। Oppo Reno 13 Series के तहत Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro 5G आएंगे। वहीं, POCO X7 Series में POCO X7 और POCO X7 Pro लॉन्च किए जाएंगे। दोनों लॉन्च इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: iPhone 16 को मात्र 51,774 रुपये में खरीदें, Flipkart Diwali सेल का आखिरी मौका

Oppo Reno 13 Series Launch Live Streaming

Oppo Reno 13 Series को आज शाम 5:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर की जाएगी। वेबसाइट पर सीरीज के लिए माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी गई है। इससे कुछ फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Oppo Reno 13 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में AI Livephoto जैसे फीचर्स मिलते हैं। डस्ट और वॉटर के लिए इसमें IP69 रेटिंग दी गई है। फोन 80W SUPERVOOC Flash Charge सपोर्ट के साथ आएगा।

प्रो वेरिएंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 80W SUPERVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। फोन में 5800mAh की बैटरी मिल रही है। इस फोन में 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन 15 ColorOS पर रन करेगा।

POCO X7 Series Launch live streaming

POCO X7 Series आज शाम 5 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत भी दो हैंडसेट आएंगे। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट लाइव देख सकते हैं।

सीरीज के प्रो वेरिएंट की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। वहीं, POCO X7 फोन को कंपनी 20 हजार से कम में लॉन्च कर सकती है। प्रो में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ-साथ 6,550mAh की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन सेंसर और HyperOS 2.0 दिया जाएगा। इसके अलावा, POCO X7 में AMOLED डिस्प्ले के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।