comscore

Oppo Reno 11 सीरीज 32MP सेल्फी कैमरा के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 11 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज में दो फोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च किए हैं। यह दोनों ही फोन काफी हद-तक एक जैसे फीचर्स से लैस है। यहां जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 23, 2023, 01:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 11 सीरीज चीन में हुई लॉन्च
  • Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro दोनों फोन सीरीज में है शामिल
  • दोनों फोन में मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 11 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro शामिल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं। यह दोनों ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। हालांकि, प्रोसेसर के मामले में यह दोनों फोन एक-दूसरे से अलग हैं। ओप्पो रेनो 11 में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि प्रो वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमतें और फीचर्स की डिटेल। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और 256GB स्टोरेज वाले Oppo फोन पर लगी ऑर्डर की छड़ी, मिल रहे छप्परफाड़ Offers

Oppo Reno 11 Specifications

Oppo Reno 11 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का LYT600 प्राइमरी कैमरा, 8MP IMX355 कैमरा और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP Sony IMX709 फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: 67W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा वाले OPPO Reno 11 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon का Discount

Oppo Reno 11 Pro Specifications

Oppo Reno 11 Pro के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का IMX355 कैमरा और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का IMX709 फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है।

Oppo Reno 11 Series Price

ओप्पो रेनो 11 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। ओप्पो रेनो 11 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,624 रुपये) है। वहीं, Oppo Reno 11 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3499 (लगभग 41,564 रुपये) है।