
Oppo Reno 11 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro शामिल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं। यह दोनों ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। हालांकि, प्रोसेसर के मामले में यह दोनों फोन एक-दूसरे से अलग हैं। ओप्पो रेनो 11 में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि प्रो वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमतें और फीचर्स की डिटेल।
Oppo Reno 11 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का LYT600 प्राइमरी कैमरा, 8MP IMX355 कैमरा और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP Sony IMX709 फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Oppo Reno 11 Pro के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का IMX355 कैमरा और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का IMX709 फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है।
ओप्पो रेनो 11 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। ओप्पो रेनो 11 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,624 रुपये) है। वहीं, Oppo Reno 11 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3499 (लगभग 41,564 रुपये) है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language