08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 11 सीरीज Flipkart पर हुई लिस्ट, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा

Oppo Reno 11 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म होने से पहले सीरीज के फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की डिटेल्स सामने आ चुकी है।

Published By: Manisha

Published: Jan 03, 2024, 08:28 PM IST

Oppo

Story Highlights

  • Oppo Reno 11 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च
  • सीरीज में शामिल होंगे 2 फोन
  • लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर हुई लाइव

Oppo Reno 11 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। लॉन्च से पहले यह सीरीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सीरीज भारत से पहले पिछले साल चीन में दस्तक दे चुकी है। सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। दोनों ही फोन काफी हद तक एक-जैसे फीचर्स से लैस हैं। हालांकि, प्रोसेसर के मामले में दोनों फोन एक-दूसरे से अलग हैं। ओप्पो रेनो 11 फोन जहां MediaTek Dimensity 8200 के साथ आता है। वहीं प्रो मॉडल में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गयाहै।

Oppo Reno 11 सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Oppo India साइट के अलावा Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि यह सीरीज भारत में खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में दो फोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च करने वाली है।

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो रेनो 11 सीरीज के फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा, सेटअप में 32MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ओप्पो फोन में कंपनी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देगी। इन डिटेल्स के अलावा, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जो कि ग्रीन और व्हाइट है।

Oppo Reno 11 Specifications

चीनी मॉडल की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह ओप्पो रेनो 11 फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

TRENDING NOW

ओप्पो रेनो 11 में 50MP का LYT600 प्राइमरी कैमरा, 8MP IMX355 कैमरा और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। प्रो मॉडल में 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8MP का IMX355 कैमरा और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन बैटरी 4700mAh की है। वनीला मॉडल जहां 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, वहीं प्रो मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language