comscore

Oppo Reno 11 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट

Oppo Reno 11 सीरीज को BIS पर लिस्ट किया गया है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। पिछले सप्ताह ही इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 30, 2023, 06:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 11 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज को BIS पर देखा गया है।
  • पिछले सप्ताह ही इसे चीन में लॉन्च किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 11 Series को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज को पिछले सप्ताह ही चीनी बाजार में पेश किया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Reno 11 और Reno 11 Pro आते हैं। ओप्पो की इस सीरीज को जल्द ग्लोबली पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। इसे FCC और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट्स के साथ-साथ अब BIS पर भी लिस्ट किया गया है। वहीं, पिछले सप्ताह इस फोन को TDRA पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स सामने आए हैं। news और पढें: लीक हुई Oppo Reno 11 Series की कीमत, 12 जनवरी को होगी लॉन्च

भारत में जल्द होगा लॉन्च

TDRA पर इस सीरीज के प्रो वेरिएंट को मॉडल नंबर CPH2599 के साथ लिस्ट किया गया है। BIS लिस्टिंग में भी फोन का मॉडल नंबर यही है। इस स्मार्टफोन को Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में NFC और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 4,870mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। चीन में लॉन्च हुए इस सीरीज में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में यह फोन 8GB RAM के साथ आ सकता है। news और पढें: Oppo Reno11 Series 5G की आ गई लॉन्च डेट, फ्री में Reno11 Pro और Enco Buds2 पाने का मौका

चीन में लॉन्च हुए Reno 11 सीरीज में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कैमरा सेंट्रिक फोन के तौर पर बाजार में उतारा है। इसमें 50MP का मेन Sony LYT600 कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा यह 8MP के अल्ट्रा वाइड और 32MP के टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए भी 32MP का कैमरा मिलता है।

वहीं, इस स्मार्टफोन सीरीज के प्रो मॉडल में प्रोसेसर और चार्जिंग फीचर को छोड़कर अन्य सभी फीचर्स Reno 11 की तरह ही हैं। यह स्मार्टफोन 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह 4,700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस सीरीज के दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।