Published By: Rohit Kumar | Published: May 16, 2023, 11:14 AM (IST)
OPPO जल्द ही अपनी OPPO Reno 10 सीरीज के हैंडसेट को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, 24 मई को यह फोन दोपहर 2:30 बजे लॉन्च होगा। इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जो OPPO Reno 10, OPPO Reno 10 Pro और OPPO Reno 10 Pro Plus फोन होंगे। प्रो प्लस में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन 10 स्मार्टफोन में मिलता है बेहतरीन कैमरा
चीनी की एक वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Youku पर इस सीरीज का एक स्क्रीनशॉट्स सामने आया है। इस लीक्स में रेनो 10 प्रो प्लस का डिजाइन और कलर वेरिएंट सामने आया है। इसके अतिरिक्त टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Reno 10 और Reno 10 Pro के स्पेसिफिकेशन पर वीबो पर पोस्ट किया है। आइए जानते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में। और पढें: 12GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज और दमदार फीचर्स वाले Oppo Reno 10 Pro की कीमत हुई कम, मिल रहे कमाल के ऑफर्स
Reno 10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन मिलेगा, जो 2412 x 1080 पिक्सल में होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बैक पैनल पर 64MP का कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 8MP का होगा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट में Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें 12GB RAM और 4,600mAh की बैटरी दी गई है।
ओप्पो के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी 50MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा और तीसरा कैमरा भी 32MP का होगा। इसमें Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 12 GB या 16 GB रैम देखने को मिलेगी। इसमें 4,600mAh की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जर मिलेगा। यह फोन 186 ग्राम वजनी होगा।
Reno 10 और Reno 10 Pro में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा, जो लॉक स्मार्टफोन को बायोमैट्रिक तरीके से अनलॉक करने का काम करेगा। इसमें NFC, और IR blaster मिलेगा। ये फोन rilliant Gold, Colorful Blue, और Moon Sea Black कलर में दस्तक देगा।