Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 29, 2023, 08:27 AM (IST)
OPPO का नया फोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट हुआ है। चीनी ब्रांड के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PHF110 है और इसके फीचर्स काफी हद तक Realme 10 Pro की तरह हैं। हालांकि, ओप्पो का यह फोन किस नाम के साथ आएगा यह अभी कंफर्म नहीं है। चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग में ओप्पो के इस अपकमिंग फोन के प्रोसेसर, स्टोरेज आदि की डिटेल मिली है। इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया जा सकता है। आइए, जानते हैं ओप्पो के इस फोन के बारे में… और पढें: कर्व्ड डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Realme 10 Pro Plus 5G सस्ते में खरीदने का मौका
OPPO PHF110 की TENAA लिस्टिंग के बारे में वेबसाइट TechGoing ने जानकारी शेयर की है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 2.2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, इसके चिपसेट मॉडल और नाम आदि के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है। ऐसे में यह ओप्पो का अपकमिंग मिड बजट स्मार्टफोन हो सकता है। और पढें: 108MP कैमरा, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वाले Realme 10 Pro+ 5G पर धांसू ऑफर, 3000 रुपये बचाने का शानदार मौका
ओप्पो का यह फोन 6.72 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इस फोन का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसकी वैल्यू 5,000mAh होगी।
OPPO PHF110 फोन में 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन दो RAM ऑप्शन- 8GB और 12GB के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज फीचर मिल सकता है। यही नहीं, OPPO PHF110 में एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के लिए भी स्लॉट दिया जाएगा।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 108MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो या डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं। ओप्पो के इस फोन के ज्यादातर फीचर्स Realme 10 Pro 5G से मिलते हैं। ऐसे में चीनी कंपनी इसे Realme 10 Pro के रीब्रांड मॉडल के तौर पर मार्केट में उतार सकती है।