
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 05, 2025, 01:48 PM (IST)
Oppo K13 Turbo सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत से पहले चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुकी है, जिसमें कंपनी ने दो फोन Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro को लॉन्च किया था। भारत में भी ये स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए सीरीज की लॉन्च डेट और कई प्रमुख फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: क्लासिक Design, 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले OPPO फोन पर लिमिटेड टाइम डील, मिल रहा गजब Discount
Flipkart पर Oppo K13 Turbo सीरीज की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। साइट के जरिए सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में 11 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस फोन की सेल भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। और पढें: 7000mAh बैटरी-कूलिंग फैन वाले OPPO K13 Turbo फोन की सेल भारत में आज से शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स
 
Power or efficiency? Why settle when you can have both?
With Snapdragon 8s Gen 4 and advanced 4nm design, experience blazing performance and enduring efficiency through every round, every tap, every time.#OPPOK13TurboSeries #OPphone #LiveUnstoppable #FANtastiK pic.twitter.com/WTLj2RTmNJ— OPPO India (@OPPOIndia) August 4, 2025
-6.80 इंच AMOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर/MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर
-16GB RAM व 512GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-7000mAh की जंबो बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो ये फोन चीनी मॉडल्स के समान ही हो सकते हैं। Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro दोनों ही फोन 6.80 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें 1600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। प्रो मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। दोनों में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 7000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसके साथ कंपनी में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।