Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2026, 01:08 PM (IST)
OPPO Find X9 सीरीज के तहत जल्द ही नया स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री मार सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत नया कॉम्पैक्ट फोन OPPO Find X9s लेकर आने की तैयारी में है। यह फोन OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro जैसे फ्लैगशिप मॉडल्स को जॉइन करने वाला है। जैसे कि हमने बताया यह इस सीरीज का कॉम्पैक्ट फोन होगा, जिसमें कंपनी बाकी मॉडल्स की तुलना में छोटा डिस्प्ले पेश करने वाली है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन के तहत 200MP का प्राइमरी कैमरा देने वाली है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Oppo Find X9s के लॉन्च से पहले लीक में हुआ बड़ा खुलासा, कैमरा के स्पेसिफिकेशन आए सामने
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए OPPO Find X9s फोन से जुड़ी जानकारी शेयर की है। लीक के मुताबिक, कंपनी OPPO Find X9 सीरीज के तहत तीसरा फोन लाने वाली है, जिसका नाम OPPO Find X9s हो सकता है। यह इस सीरीज का कॉम्पैक्ट फोन होगा। टिप्सटर ने फोन के फीचर्स भी लीक किए है। और पढें: Oppo K13x 5G को 485 रुपये देकर लाएं घर, मिलेगा 6000mAh जंबो बैटरी और 50MP कैमरा
लीक फीचर्स की बात करें, तो OPPO Find X9s फोन में कंपनी 6.3 इंच का LIPO डिस्प्ले देने वाली है। इस डिस्प्ले में पतले बेजल्स होंगे। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9500+ प्रोसेसर से लैस होने वाली है।
फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इस सेटअप में डुअल 200MP कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होने वाला है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 या फिर IP69K बैटरी दी जा सकती है। ओवरऑल ओप्पो का यह एक कॉम्पैक्ट फोन होने वाला है, जिसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप, जबरदस्त परफॉर्मेंस और तगड़ी बैटरी मौजूद होगी।
OPPO Find X9 Pro को कंपनी ने 1,09,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो के फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी, 200MP का तीसरा और 2MP का चौथा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7500mAh की है।