
Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन भारत में कल 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ओप्पो फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत (Oppo Find N3 Flip Price in India) ऑनलाइन सामने आ गई है। बता दें, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अगस्त में चीन में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप के चीनी मॉडल में 6.80 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, बैक पर 3.26 इंच कवर डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,300mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल पर Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन की भारतीय कीमत लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो भारत में इस फोन की कीमत 94,999 रुपये होगी, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। डिस्काउंट के बाद इसे 89,622 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Oppo Find N3 Flip Indian price. 💰
12+256GB
MOP – ₹94,999/-*
DP – ₹89,622/-*
Thanks .@LeaksAn1Specifications of Chinese variant
📱main 6.8″ FHD+ OLED LTPO Pro-XDR display
120Hz refresh rate, 1440Hz PWM dimming, 1600nits peak brightness
📱 outer 3.26″ SD OLED display
60Hz… pic.twitter.com/cNV4bkwSsT— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 10, 2023
भारत में ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप फोन 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा, जिसमें YouTube आदि शामिल है। यह लॉन्च इवेंट शाम 7 बजे से शुरू होगा। बता दें, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo Find N2 Flip का सक्सेसर वर्जन है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है।
Oppo Find N3 Flip फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। चीनी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.80 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज स्टोरेज शामिल है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सर्कुलर मॉड्यूल में शामिल है। इसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 32MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language