Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 16, 2023, 11:00 AM (IST)
Image- (Oppo Find N2 Flip)
Oppo Find N3 Flip पिछले काफी समय से चर्चा में बान हुआ है। लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं है। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन को PHT110 मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। हैंडसेट को इस मॉडल नंबर के साथ चीन के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था। और पढें: Amazon Deal on Flip Smartphones: महंगे फ्लिप फोन की कीमतें हुई कम, खरीदने के लिए मची लूट
अब एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने ओप्पो के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट रिवील की है। साथ ही, हैंडसेट का पोस्टर भी जारी किया है, जिससे फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Flipkart Big Saving Days Sale में स्मार्टफोन पर मिल रही 8 सबसे तगड़ी डील, बिल्कुल न करें मिस
Tipster Panda की मानें तो Oppo Find N3 Flip फोन चीन में 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी Find N3, Pad Air 2, Watch 4 Series भी पेश करेगी। हालांकि, टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि कंपनी Oppo Find N3 को इन सभी प्रोडक्ट के साथ नहीं बल्कि सितंबर में भी लॉन्च कर सकती है।
अभी यह कन्फर्म नहीं है कि Find N3 Flip के साथ कौन-कौन से प्रोडक्ट मार्केट में एंट्री लेंगे। साथ ही, कंपनी ने भी इनकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई डेट अनाउंस नहीं की है।
टिप्स्टर ने फोन की इमेज भी शेयर की है। लीक हुआ पोस्टर हाल ही में लीक हुई Find N3 Flip की फोटो जैसा ही है। फोन का कवर डिस्प्ले लगभग Find N2 Flip जैसा ही दिखाई दे रहा है।
स्मार्टफोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें अब N2 फ्लिप में दिए गए डुअल कैमरा सेटअप से अलग तीन कैमरा सेंसर देखने को मिल रहा है। इसका मतलब है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसके अलावा, टिप्स्टर ने दावा किया है कि Find N3 Flip को कंपनी बेहतर चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करेगी। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 2X पोट्रेट लेंस के साथ 32MP का कैमरा दिया जाएगा।
पिछली लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो फोन Dimensity 9200 चिपसेट और 4800mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह 6.8 इंच के FHD+ डिस्प्ले से लैस होगा। डिवाइस में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
यह Android 13 पर रन करेगा। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा, 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इसके अलावा, अभी ओप्पो के इस अपकमिंग फोन के और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन के फीचर्स और लॉन्च डिटेल बताएगी।