comscore

Oppo F25 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Oppo F25 Pro 5G भारत में लॉन्च होने को तैयार है। इसकी लॉन्च डेट आ गई है। साथ ही, स्मार्टफोन को Amazon पर भी लिस्ट कर दिया गया है। लीक्स की मानें, तो डिवाइस में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिल सकती है। वहीं, यह फोन Android 14 पर काम करेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 21, 2024, 09:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo F25 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है
  • इस फोन की लॉन्च डेट आ गई है
  • इस फोन में Android 14 मिल सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo F25 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर भी लिस्ट कर दिया गया है, जहां पर इसकी पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, लिस्टिंग से अपकमिंग फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने इस महीने की शुरुआत में OPPO Reno 11F को पेश किया था। news और पढें: 32MP फ्रंट कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले OPPO F25 Pro 5G मात्र 704 रुपये में घर लाने का मौका, Flipkart पर Discount

कब बाजार में लेगा एंट्री

अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo F25 Pro 5G फोन को 29 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन Maroon और लाइट ब्लू में उपलब्ध होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा लिस्टिंग से स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: OPPO F25 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Oppo F25 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Panda ग्लास भी लगाया जाएगा। साथ ही, इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर भी मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कितनी होगी कीमत

ओप्पो ने फिलहाल F25 Pro 5G की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 हजार के आसपास रखी जा सकती है।

Reno 11F की डिटेल

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ओप्पो ने रेनो 11एफ को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। हालांकि, अभी तक इस डिवाइस को भारतीय बाजार में पेश नहीं किया गया है। इसकी कीमत 10,990 Thai Baht यानी करीब 25,375 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।