
OPPO A78 5G पिछले ही दिनों मलेशिया में लॉन्च किया गया था। अब फाइनली कंपनी ने इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो का यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Oppo India ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए OPPO A78 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 16 जनवरी 2023 को लॉन्च होगा। भारत में फोन का सिंगल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कीमत की जानकारी पर सस्पेंस बना हुआ है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन की कीमत भारत में 18,999 रुपये होगी।
The era of 5G has dawned upon us 🌅, and it’s time to experience superior connectivity and blazing-fast speed 🚀with #OPPOA78 #5G.
Arriving soon at super speed! pic.twitter.com/GTmJy9yuQt
— OPPO India (@OPPOIndia) January 12, 2023
जैसे कि हमने बताया कुछ समय पहले ही यह फोन मलेशिया में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
पोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
Oppo A78 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type C दिया गया है। यह फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। यह Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language