16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO A5x 5G भारत में लॉन्च, मजबूत बॉडी के साथ मिलेगी 6000mAh की जंबो बैटरी

OPPO A5x 5G को इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। यह A-सीरीज का नया 5जी स्मार्टफोन है। इसमें डिमेंसिटी 6300 चिप, 32 मेगापिक्सल कैमरा और 6000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 23, 2025, 03:12 PM IST

OPPO A5x 5G

OPPO ने A-सीरीज के नए 5G स्मार्टफोन OPPO A5x को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए A3x 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसको MIL-STD-810H का मिलिट्री सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है। इसके अलावा, हैंडसेट में स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिप और 6000mAh की बैटरी दी गई है।

ऐसे हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

OPPO A5x 5G मीडियाटेक के Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर और ARM Mali-G57 GPU के साथ आता है। इस हैंडसेट में Android 15 से लैस Color OS 15 मिलता है। इसके साथ फोन में 4GB LPDDR4X RAM, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OPPO A5x के रियर में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ LED फ्लैश लाइट मिलती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने ओप्पो ए5एक्स में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको IP65 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 165.71×76.24×7.99mm और वजन 193 ग्राम है।

TRENDING NOW

कीमत और सेल

OPPO A5x 5G की कीमत 13,999 रुपये है। इस प्राइस में 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। इसकी सेल 25 मई 2025 से लाइव होगी। इसे अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से tranquil lake, and Laser White और futuristic fusion कलर में खरीदा जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language