23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन को एक ही कलर और स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 06, 2023, 11:58 AM IST

Oneplus n30 5G (1)

Story Highlights

  • OnePlus Nord N30 5G फोन में 8GB RAM दी गई है।
  • इसके लिए प्री-ऑर्डर कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं।
  • प्री-ऑर्डर करने पर यूजर्स को कई बेनिफिट मिल रहे हैं।

OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में था और इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। अब यह आखिरकार लॉन्च हो गया है। कंपनी ने OnePlus Nord सीरीज के इस लेटेस्ट 5G फोन को octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। साथ ही, फोन में बड़ा बैटरी पैक मिलता है। फोन एक ही कलर और स्टोरेज वेरिएंट आया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

OnePlus Nord N30 5G Price and Availability

OnePlus Nord N30 5G को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत $299.99 (लगभग 24,800 रुपये) है। फोन को OnePlus US की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी ने इसे Chromatic Grey कलर ऑप्शन में पेश किया है।

हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर फोन का Pastel Lime कलर ऑप्शन भी दिख रहा है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं है कि इसे कब से उपलब्ध कराया जाएगा।

प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे ये ऑफर्स

प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को फोन के साथ फ्री में OnePlus Nord Buds 2 मिलेंगे। इसकी शिपिंग 8 जून से शुरू हो जाएगी। कंपनी छात्रों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, एक साल का Google One cloud स्टोरेज भी मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स केवल फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले को मिलेंगे।

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पिक्सल डेंसिटी 390 ppi है।

फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर रन करता है।

कैसा हे कैमरा सेटअप?

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के कैमरे से लैस है।

TRENDING NOW

बैटरी और अन्य फीचर्स

इसमें 50W SuperVOOC वायर्ड फआस्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 5G, GPS, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac और Bluetooth v5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका वजन 195 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language