comscore

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की लॉन्च डेट आई सामने, जानें स्पेसिफिकेशन और बहुत कुछ

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे हाल ही में चीन लॉन्च किया गया है। इसमें बैक पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 14, 2023, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus ला रहा है नया किफायती स्मार्टफोन।
  • 108MP का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
  • OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus जल्द ही किफायती सेगमेंट में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये फोन Nord ब्रांड के स्मार्टफोन होंगे। इन हैंडसेट का नाम OnePlus Nord CE 3 Lite, Nord CE 3 और Nord 3 हो सकता है। अब एक टिप्स्टर Max Jambor ने ट्वीट करके बताया है कि OnePlus Nord CE 3 Lite को 4 अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को लेकर भी कुछ स्पेसिफिकेशन लीक्स में सामने आई हैं। इस फोन में कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस हैंडसेट का मुकाबला Redmi Note सीरीज के लेटेस्ट फोन और Realme 10 Pro सीरीज के हैंडसेट के साथ होगा। news और पढें: 20 हजार से कम के बेस्ट OnePlus फोन, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

वहीं, OnePlus Nord 3 की संभावित लॉन्चिंग जुलाई महीने में हो सकती है। यह स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे हाल ही में चीन लॉन्च किया गया है। OnLeaks द्वारा नवंबर 2022 में स्पेसिफिकेशन शीट्स शेयर की जा चुकी है। यह डिवाइस Snapdragon 695 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है, वहीं हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 782G चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। news और पढें: 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला OnePlus Nord CE 3 Lite 5G हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें गजब डील

OnePlus Nord CE3 Lite 5G की लॉन्चिंग डेट

 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का IPS LCD पैनल देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें फ्रंट कैमरा के लिए पंच हलो कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेग।

प्रोसेसर और बैटरी

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और यह 67W fast Charger को सपोर्ट करेगा। यह फोन Android 13 OS पर काम करेगा, जिसमें कस्टम यूजर इंटरफेस OxygenOS 13 UI भी मिलेगा। इसमें 8 GB RAM + 128 GB storage और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है।

108MP का कैमरा भी मिलेगा

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 108-megapixel का कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही 2-megapixel (depth) और 2-megapixel (macro) कैमरा देखने को मिलेगा।