comscore

OnePlus 15T के लॉन्च से पहले ही डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स हुए लीक, जानें क्या-क्या होगा खास

OnePlus जल्द ही अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 15T लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले ही इसके कई खास फीचर्स सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 06:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus एक बार फिर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी OnePlus 15 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम OnePlus 15T बताया जा रहा है। यह फोन सीरीज का तीसरा मॉडल हो सकता है और इसे खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ कॉम्पैक्ट साइज का फोन चाहते हैं। हाल ही में सामने आई लीक जानकारी के अनुसार, इस फोन में हाई-एंड फीचर्स, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। news और पढें: OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, लॉन्च टाइमलाइन भी आई सामने

OnePlus 15T के लिए आ सकता है खास केस

चीनी टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus ने OnePlus 15T की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके एक्सेसरीज का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। टिपस्टर का दावा है कि कंपनी इस फोन के लिए एक खास मैग्नेटिक स्नैप-केस पर भी काम कर रही है, जो व्हाइट या ग्रे कलर में आ सकता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि OnePlus इस बार डिजाइन और एक्सेसरी इकोसिस्टम पर भी खास ध्यान दे रहा है। इसके साथ ही टिपस्टर ने फोन के कई अहम फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है।

डिस्प्ले, डिजाइन और बैटरी

डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 15T में 6.3-इंच का 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है, जो गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग का शानदार अनुभव देगा। फोन में मेटल फ्रेम और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है, जिससे सिक्योरिटी और प्रीमियम फील दोनों बेहतर होंगी। सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी हो सकती है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 7000mAh से बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

कैमरा और प्रोसेसर

कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में भी OnePlus 15T काफी दमदार साबित हो सकता है। लीक के अनुसार, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। इससे यूजर्स को बेहतर पोर्ट्रेट और ज़ूम फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो इसे एक पावरफुल फ्लैगशिप बनाएगा। रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि चीन में लॉन्च होने के बाद यही फोन भारत में OnePlus 15s नाम से एंट्री कर सकता है। आने वाले समय में इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप को लेकर और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।