comscore

OnePlus 13T में स्लाइडर की जगह मिलेगा खास बटन, सिंगल क्लिक में होगा हर एक काम

OnePlus 13T में iPhone वाले एक्शन बटन की तरह काम करने वाला बटन मिलने वाला है। इससे फोन को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 07, 2025, 12:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 13T की लॉन्चिंग का ऐलान किया था। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इसका डिजाइन भी लीक हो गया है। अब लेटेस्ट पोस्ट में वनप्लस के प्रेसिडेंट Li Jie ने डिस्प्ले और कस्टामाइजेबल बटन से जुड़ी अहम डिटेल साझा की है। आइए जानते हैं… news और पढें: OnePlus 13s का नया टीजर जारी, जल्द होगा भारत में लॉन्च

स्लाइडर की जगह मिलेगा बटन

गिजबॉट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि OnePlus China के प्रेसिडेंट Li Jie ने वीबो पर एक पोस्ट किया है। इससे पता चला है कि OnePlus 13T अब तक मिल रहे Alert Slider की बजाय कस्टामाइज बटन के साथ आएगा। इस खास बटन डिवाइस के लेफ्ट साइड में मिलेगा। इसके जरिए फोटो क्लिक करने से लेकर फोन को साइलेंट तक किया जा सकेगा। news और पढें: OnePlus 13T दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

डिस्प्ले और डिजाइन

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस का बैक-पैनल ग्लास का बना होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका फ्रेम मेटल का होगा। news और पढें: OnePlus 13T फोन 6260mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक, मिलेगा अलग कैमरा मॉड्यूल!

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा गया कि वनप्लस 13टी क्वालकॉम की पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite के साथ आएगा। इस फोन में 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

जबरदस्त फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 6200mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 15 बेस्ड OS पर काम करेगा।

लॉन्चिंग और कीमत

वनप्लस 13टी की लॉन्च डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को अप्रैल के अंत में उतारा जाएगा। इसकी कीमत 45 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।