Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 14, 2024, 12:37 PM (IST)
OnePlus 13R स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon चिपसेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को हाल में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन की जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद है। कुछ मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन दिसंबर, 2024 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, वहां यह OnePlus Ace 5 नाम से आएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की भारतीय लॉन्चिंग डिटेल और खास फीचर्स लीक हुए हैं। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
लीक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। यह जल्द लॉन्च होने वाले OnePlus 13 को लाइट वर्जन होगा। कई लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फोन बड़े बैटरी पैक के साथ आएगा और इसकी कीमत OnePlus 13 से कम होगी। हाल में Global Certification Forum (GCF) लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5k होगा। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है।
इसके अलावा, OnePlus 13R स्मार्टफोन में 6300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। ध्यान रखें कि अभी कंपनी की ओर से फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित घोषणा कर सकती है। OnePlus 13 की बात करें उस स्मार्टफोन में OnePlus 13R से अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे।