
OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन आज लॉन्च किए जाएंगे। साल 2024 शुरू होते ही स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हाल में Samsung Galaxy S24 Series से पर्दा उठा है। इसके बाद अब OnePlus अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 12 लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत समेत इन दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।
स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कंपनी Buds 3 ईयरबड्स भी लेकर आ रही है। स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस कारण फोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। इन फोन्स को लॉन्च करने के लिए कंपनी इवेंट का आयोजन करेगी। आइये, जानें कब और कहां देख पाएंगे
OnePlus Smooth Beyond Belief इवेंट के तहत कंपनी आज OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च करेगी। इवेंट का आयोजन आज यानी 23 जनवरी, 2024 को दिल्ली में शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल, फेसबुक और X (Twitter) अकाउंट पर की जाएगी। इसके अलावा, इवेंट को ऑनलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
ध्यान रखें कि फोन्स को भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। भारतीय कीमत यूरोपीयन और US कीमतों से अलग होगी। कंपनी के इन नए फोन्स की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी।
कीमत की बात करें को टिप्स्टर Abhishek Yadav का दावा है कि OnePlus 12 को 64,999 रुपये में पेश किया जाएगा। यह कीमत इसके 12GB RAM वाले वेरिएंट की होगी। वहीं, फोन के 16GB RAM वाले वरिएंट को 69,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलाना OnePlus 12R फोन की कीमत भारत में 39,999 रुपये होगी।
चीनी वेरिएंट को देखें तो OnePlus 12 में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर रन करता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP पेरीस्कोप जूम लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
डिवाइस 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5400mAh की बैटरी दी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language