
OnePlus 12 5G Series India launched: वनप्लस 12 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने OnePlus 12 5G और OnePlus 12R 5G फोन लॉन्च किए हैं। ये फोन OnePlus 11 सीरीज का अपग्रेड वर्जन हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है। अंतर की बात करें, तो वनप्लस 12 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, वनप्लस 12आर फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। पानी में भी इस फोन का टच काम करेगा, जिसके लिए फोन मे Aqua Touch सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
कंपनी ने OnePlus 12 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये रखी है। वहीं, इसका 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मॉडल 69,999 रुपये में आता है। इस फोन Flowy Emerald और Silky Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल 30 जनवरी से शुरू होगी।OnePlus 12R 5G की बात करें, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल आता है। इसके 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है। इस फोन में Iron Gray और Cool Blue कलर ऑप्शन मिलता है। इस फोन की सेल 6 फरवरी से शुरू होगी।
OnePlus 12 5G में 6.82 इंच का 3D AMOLED flexible QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। इसमें 4500 nits की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM दिया गया है। स्टोरेज 512GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 14-बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 4th जनरेशन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 64MP का 3X टेलीफोटो सेंसर OmniVision OV64B दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX581 सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 12R 5G फोन Android 14-बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 5,500mAh की है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language