04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

इस दिन से भारत में शुरू होंगे OnePlus 11 5G के प्री-ऑर्डर, Amazon से कर पाएंगे बुक

OnePlus 11 5G की प्री-ऑर्डर डिटेल का खुलासा हो गया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बता दिया है कि इसे भारत में कब से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 04, 2023, 10:02 AM IST

oneplus 11
OnePlus 11 5G

Story Highlights

  • OnePlus 11 5G फोन भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा।
  • इसके साथ कंपनी और भी प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
  • फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G भारत में 7 फरवरी, 2023 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस दिन एक बड़ा इवेंट होस्ट कर रही है। इसमें OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के साथ-साथ और भी कई चीजें जैसे OnePlus 11R 5G पेश किए जाएंगी। बता दें कि फोन को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

इस कारण भारतीय बाजार में लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पता हैं। अब कंपनी ने फोन की प्री-ऑर्डर डिटेल भी जारी कर दी है। डिवाइस भारत में 7 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

OnePlus 11 5G Pre-Order in India

लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon लिस्टिंग से पता चल गया है कि देश में OnePlus 11 के प्री-ऑर्डर 7 फरवरी यानी लॉन्च होने के साथ ही शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि उसके 2023 फ्लैगशिप को चार बड़े Android OS अपग्रेड्स और पांच साल के लिए स्कियोरिटी पैच मिलेंगे। साथ ही यह भी पता है कि फोन Hasselblad कैमरा और ट्रिपल रियर सेंसर के साथ आएगा।

कितनी होगी फोन की कीमत?

स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा भी हो गया है। OnePlus 11 की कीमत भारत में 54,999 रुपये हो सकती है। यह इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत होगी।

वहीं, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये, 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 66,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। कंपनी इसका 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी ला सकती है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये होने की उम्मीद है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का QHD+ E4 OLED LTPO 3.0 डिस्प्ले मिलता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS custom skin पर रन करता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा , स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language