Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2025, 10:36 AM (IST)
Nothing Phone 3 Leaked Image (Image credits: Gadgetsdata)
Nothing Phone (3) पिछले कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस डिवाइस की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब फोन की इमेज ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे इसका डिजाइन रिवील हुआ है। इस तस्वीर में फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। और पढें: Classy लुक, AMOLED स्क्रीन और 512GB स्टोरेज वाला Nothing फोन 10000 रुपये सस्ता, यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये
Android Headlines द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखने से पता चलता है कि टेलीफोटो लेंस को डिवाइस के ऐज के नजदीक प्लेस किया गया है, जबकि अन्य दो सेंसर टेलीफोटो लेंस के नीचे Horizontally सेट किए गए हैं, जो बिल्कुल भी सिमिट्री में नहीं हैं। इसके कैमरा बंप को 74 प्रतिशत तक कम किया गया है। और पढें: Glyph Matrix डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Nothing Phone 3 पर 25,000 से ज्यादा का Discount, ऑफर न करें मिस
अब डिजाइन की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को मौजूदा मॉडल की तरह ट्रांसपेरेंट लुक दिया गया है। इसके बैक में Glyph लाइट की जगह ‘Glyph Matrix’ यानी डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले मिलता है। यह पैनल के राइट साइड में मौजूद है। वहीं, इसके फ्रंट में पंच-होल कटआउट है।
कंपनी के मुताबिक, नथिंग फोन 3 में पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। पुरानी लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 50MP का लेंस दिया जा सकता है।
बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। लंबे समय तक काम करने के लिए हैंडसेट में 5,150mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। इसको 15W वायरलेस के साथ 100W वायर फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
Nothing Phone (3) की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन की शुरुआती कीमत 68 हजार के आसपास रखी जाने की उम्मीद है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, नथिंग फोन 3 फोन 1 जुलाई 2025 को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के आने से ग्लोबल बाजार में शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसी कंपनियों को तगड़ी टक्कर मिलेगी।