
Nothing Phone 2a जल्द लॉन्च हो सकता है। यूके बेस्ड ब्रांड के इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लीक हुए हैं। अब इसकी कीमत भी सामने आई है। हालांकि, ब्रांड की तरफ से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। नथिंग ब्रांड का यह तीसरा स्मार्टफोन होगा, जो जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसके पहले ब्रांड ने नथिंग फोन और नथिंग फोन 2 बाजार में उतारा है। ये दोनों स्मार्टफोन प्रीमियम मिड बजट रेंज में पेश किए गए हैं। अपकमिंग फोन को मिड बजट में पेश किया जा सकता है।
योगेश बरार ने नथिंग फोन 2a के फीचर्स और कीमत की डिटेल अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। नथिंग के इस स्मार्टफोन में 120Hz OLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन में Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जो Android 14 पर बेस्ड होगा।
Nothing Phone 2a PVT
Gets:
– 120Hz OLED panel
– Dimensity 7200
– 8/128GB
– 50MP dual camera setup
– Ships with Nothing OS 2.5
– Android 14
– New back design
– Redesigned Glyph
– Glyph controls similar to Phone 2MWC launch, Good for $400 pic.twitter.com/WNCoJoRMhW
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) December 16, 2023
नथिंग के इस फोन के बैक में नया डिजाइन मिला है। इसमें भी Phone 2 की तरह ही Glyph लाइटिंग फीचर मिलेगा। वहीं, फोन के बैक में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को MWC 2024 में पेश कर सकती है।
Nothing Phone 2a की कीमत 400 डॉलर यानी लगभग 33,200 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग का यह फोन अभी प्रोडक्शन स्टेज में है। MWC में इसे पेश किया जा सकता है। वहीं, 2024 की दूसरी तिमाही में इसे भारत समेत कई बाजार में उतारा जा सकता है।
इस साल लॉन्च हुए Nothong Phone 2 में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragpn 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP + 50MP के दो कैमरे बैक में दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4,700mAh की बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Android 13 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language