comscore

Nothing Phone (2a) सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक

Nothing Phone (2a) को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस ही बीच अपकमिंग फोन को टीयूवी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसकी फास्ट चार्जिंग का पता चला है। इसके अलावा लिस्टिंग से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2024, 01:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nothing Phone (2a) लॉन्च होने वाला है।
  • इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
  • लिस्टिंग से फोन की फास्ट चार्जिंग से जुड़ी जानकारी मिली है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (2a) पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अपकमिंग मोबाइल फोन को हाल ही में टीडीआरए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। अब इस फोन को टीयूवी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसकी चार्जिंग का पता चला है। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Nothing फोन पर डिस्काउंट, यह साइट दे रही लूट लो डील

मिलेगी 45W फास्ट चार्जिंग

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन TUV वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो मोबाइल फोन का मॉडल नंबर का A142 है। इस हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। वहीं, स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने भी अभी तक नथिंग फोन 2ए की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। news और पढें: 50MP मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Nothing Phone (2a) 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रहा Discount

ऐसे हो सकते हैं अन्य स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 2ए एंड्रॉइड 14 बेस्ड ओएस पर काम करेगा। इस फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,290mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।

कितनी हो सकती है कीमत

नथिंग ने अभी तक नथिंग फोन 2ए की कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है।

Nothing Phone (2) की डिटेल

आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने पिछले साल जुलाई में नथिंग फोन 2 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मलता है।

इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है।