Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 04, 2023, 06:15 PM (IST)
Nothing Phone (2) जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एंट्री मार सकता है। इस फोन को एक और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) की तरह ही यह फोन भी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और Glyph लाइटिंग के साथ आ सकता है। नथिंग का अगला फोन दक्षिण कोरियाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट NRRA यानी नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी की वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। और पढें: Vijay Sales की Open Box सेल ने मचाई तबाही- iPhones 16, Galaxy S24 Ultra, Nothing पर कमाल डील
Nothing के फाउंडर और CEO कार्ल पे ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में नथिंग का अगला फोन प्रायरिटी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे अन्य मार्केट में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही, यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्टेड है। ऐसे में इस फोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। और पढें: 4700mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले ट्रांसपेरेंट फोन पर धाकड़ छूट, भूलकर भी मिस न करें क्लासी डील
नथिंग के अपकमिंग फोन के कंफर्म हो चुके फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी पिछले दिनों Geekbench लिस्टिंग में सामने आई थी। इसके अलावा फोन में 12GB RAM भी दिया जाएगा। साथ ही, यह Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 2 के साथ आएगा। फोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी।
Nothing Phone 2 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी के फाउंडर ने कंफर्म किया है कि इस फोन को जुलाई यानी अगले महीने ग्लोबली पेश किया जाएगा।
पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नथिंग का पहला फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है।
यह फोन Android 12 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।