
Nothong Phone (2) की डिजाइन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रिवील की है। इस फोन को 11 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बैक में पिछले मॉडल की तरह ही Glyph लाइटिंग फीचर मिलेगा। कंपनी ने अपकमिंग फोन के बैक पैनल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। सामने आए रेंडर के मुताबिक, यह फोन ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है। फोन के कुछ फीचर्स पहले की कंफर्म हो चुके हैं।
Nothing ने अपने ट्वीट में कहा है कि एक नया दौर, जहां आइकॉनिक डिजाइन प्रीमियम परफॉर्मेंस से मिलेगा। यह दर्शाता है कि फोन की डिजाइन में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। अपकमिंग फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ-साथ ट्रांसपैरेंट बैक पैनल मिलेगा।
A new era. Where iconic design meets premium performance.
A product of meticulous engineering and obsessive attention to detail. Our proudest design story so far.
Come to the bright side. Meet Phone (2) on 11 July, 16:00 BST. pic.twitter.com/ckgmAXCawi
— Nothing (@nothing) July 4, 2023
Nothing Phone (2) के अब तक कंफर्म हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें 33 LED लाइटिंग जोन्स मिलेंगे, जो पिछले साल आए फोन के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है। Phone (1) में 12 LED लाइटिंग जोन्स दिए गए थे। इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 4,700mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में FHD+ रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नथिंग फोन 1 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफो में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके साथ कंपनी 15W वायरलेस चार्जिंग देता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 12 पर बेस्ड Nothing OS 1 पर काम करता है। फोन की शुरुआती कीमत 29,499 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language